Pits B.Ed College, Manpur Uttarkashi
सद्भावना शिक्षा प्रसार समिति
सद्भावना शिक्षा प्रसार समिति
SINCE 2010
Field Teaching / School Internship
फील्ड टीचिंग हेतु आवश्यक सूचना
बीएड द्वितीय वर्ष के समस्त अभ्यर्थी अपनी-अपनी फील्ड टीचिंग 03 जुलाई 2023 से प्रारंभ कर दें, यह टीचिंग कुल 16 सप्ताह की होगी,
निम्न 04 पीडीएफ को अभ्यर्थी प्रिंट कर लें अथवा संस्थान की वेबसाइट से दोबारा डाउनलोड की जा सकती है।
👉CEO Order और Letter No. 127 अभ्यर्थी उस संस्थान में जमा करें जहां आपको टीचिंग करनी है।
👉Letter No. 127 (संबंधित विद्यालय के प्रिंसिपल तथा विद्यालय के नाम से )भरकर जमा करें)
👉Intership Letter अभ्यर्थी को भरकर पिट्स बीएड कॉलेज में जमा करना है
👉Field Teaching Certificate टीचिंग पूरी होने के बाद कॉलेज में जमा करना है
👉दिनांक 30 जून को रोल नंबर 1-40 तक के अभ्यर्थी Lession Plan संस्थान से प्राप्त कर लें तथा 01 जुलाई को रोल नंबर 41 से 81 तक के अभ्यर्थी अपने Lession Plan प्राप्त कर लें।
👉जिन अभ्यर्थियों का शुल्क बकाया है वह इस अवधि में अपना शुल्क जमा कर दें, शुल्क जमा नहीं होने की दशा में परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति नहीं होगी।